सूरजपुर। CG News : मुख्यमंत्री के उदबोधन के समय मंच पर विधायक सोते दिखे। बिंझिया समाज के महासम्मेलन में पहुँचे थे विधायक राजेश अग्रवाल। अंबिकापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं राजेश अग्रवाल। मुख्यमंत्री के उद्बोधन के समय विधायक गहरी नींद में दिखे। बिंझिया समाज के जमदेई में आयोजित हुए सम्मेलन का है मामला।