रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ पर मुहर लगी है. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का आदेश सरकार ने जारी किया है. 1 नवंबर 2023 से ही आदेश लागू होगा.
सीएम साय ने अपने X अकाउंट में लिखा, ‘समृद्ध किसान, खुशहाल छत्तीसगढ़’प्रधानमंत्री आदरणीय श्री@narendramodi जी द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों की समृद्धि के लिए दी गई ‘गारंटी’ को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने किसान साथियों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का अपना वादा पूरा कर दिया है। इसका लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा।
एक एक कर हर वादा निभाएंगे,
मिलकर सुग्घर छत्तीसगढ़ बनाएंगे।– छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी के आदेश किए गए जारी।
– पूर्व में समर्थन मूल्य में विक्रय कर चुके किसान भाइयों को भी मिलेगा लाभ।
“मोदी की… pic.twitter.com/flHyivey10
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 21, 2023