CG News : मां-बेटी पर हाथियों ने किया हमला, सिर और पेट में गंभीर चोट आई, लोगों में दहशत का माहौल
September 18, 2023 | by livekhabar24x7.com
जशपुर। CG News : तपकरा वन पारिक्षेत्र में हाथियों बे उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. जयपुर जिले में हाथियों ने मां और बेटी पर हमला कर दिया है. जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हैं.
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां से दोनो को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर करवा दिया है. अस्पताल हालचाल जानने पहुंचे फरसाबहार के एसडीएम सबाब खान ने रायगढ़ भेजने की व्यवस्था करवाई.
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना कंदईबहार गांव की है. गांव की रहवासी सुमिता पैंकरा (26 वर्ष) और पहाती बाई (47 वर्ष) सोमवार की सुबह शौच के लिए गांव के समीप स्थित जंगल में गए हुए थे. स्थानीय रहवासियों के अनुसार इसी दौरान मां बेटी का सामना हाथियो से हो गया. हाथी को देख कर, उन्होंने भागने का प्रयास किया. लेकिन हाथी ने दौड़ा कर दोनों को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया. घायलों के सिर और पेट में गंभीर चोट आई है. वन परिक्षेत्र इलाकों में हाथियों के लगातार उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल है.
RELATED POSTS
View all