CG News : राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए नाम फाइनल, ये 52 शिक्षक होंगे सम्मानित…

Spread the love

रायपुर। CG News : राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 के लिए 52 शिक्षकों का चयन किया गया है। दंतेवाड़ा जिले की नेहा नाथ और माधुरी उके, सरगुजा जिले की मधु सोनवानी और नीतू सिंह यादव, सूरजपुर जिले की रीता गिरी और विनीता सिंह, धर्मेंद्र कुमार साहू और डॉ. भरतलाल शामिल हैं।

बालोद जिले का सहसी. जशपुर जिले से तुमनु गोसाई और अयोध किशोर गुप्ता, सुकमा जिले से जयमाला और हपका मुट्टा, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से नीलकंठ कोमरे और अंगद सलामे, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से स्वप्निल सिंह पवार और अर्चना सैमुअल मसीह, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिले से मानस साहू और महादीप जंघेल, कांकेर जिले से सेवकराम निषाद और पवन कुमार सेन, कोंडागांव जिले से तनुजा देवांगन और सरस्वती नाग शामिल हैं।

कोरिया जिले से श्वेता सोनी और अर्पणा मिश्रा, राजनांदगांव जिले से गोकुल दास जंघेल और जयप्रकाश साहू, नारायणपुर जिले से कविता हिरवानी और लता मानिकपुरी, जांजगीर-चांपा जिले से दिनेश कुमार चतुर्वेदी और कामता प्रसाद सिंह, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से सुनीता यादव और पूनम बेमेतरा जिले के सिंह साहू, हिम कल्याणी और भुवनलाल साहू, महासमुंद जिले के प्रमोद कुमार कन्नौजे के नाम शामिल हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *