Live Khabar 24x7

CG News : मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, निहत्थों को गोली मारने का लगाया आरोप

March 29, 2024 | by livekhabar24x7.com

06_04_2021-naxal_terror_1

 

सुकमा। CG News : बीते दिनों बीजापुर के चिपुरभट्टी में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। जिसके विरोध में नक्सलियों ने 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बंद का आह्वाहन किया है। नक्सलियों ने आरोप लगाया कि दो पार्टी कार्यकर्ता समेत 6 निहत्थे लोगों को गोली मारने का आरोप लगाया है।

नक्सलियों का कहना है कि, जगरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे। जहां सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ताओं को निहत्थे पकड़कर गोली मार दी गई।

बता दें कि बीते दिनों बीजापुर के चिपुरभट्टी में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। जिसकों लेकर दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने बयान जारी किया है। गरगुंडा एरिया कमेटी की सीएमएम अध्यक्ष गंगी और पीएल 9 पार्टी सदस्य नागेश चिपुरभट्टी में ग्रामीणों की बैठक लेने गए थे। जहां सुबह 4 बजे सोए हुए कार्यकर्ताओं को निहत्थे पकड़कर गोली मारने का आरोप लगाया है। जिनमें 4 ग्रामीण और 9 निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं इस मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में बंद बुलाया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all