बीजापुर। CG News : बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया हैं। दरअसल नक्सलियों ने 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बासागुड़ा थाना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More : CG News : सीएम साय के मीडिया सलाहकार नियुक्त हुए पंकज कुमार झा, विशेष सचिव के समान मिलेंगी सुविधाएं, आदेश जारी…
बता दे कि यह मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम तिम्मापुर निवासी 25 साल युवक मिच्चा हड़मा की नक्सलियों ने धारदार हथियार टंगिया से हत्या कर दी गई है। मृतक का शव तिम्मापुर स्कूल के पास रोड पर पड़ा मिला।
घटना की जानकारी बासागुड़ा थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं क्षेत्र में पुलिस की सर्चिंग जारी है।