Live Khabar 24x7

CG News : नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, जवानों ने 19 IED प्लांट को किया निष्क्रिय, चार दिन के अंदर 100 किलों बारूद बरामद

November 26, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

बस्तर। CG News : फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में करीब 19 IED प्लांट कर रखा था। जिसे जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। बस्तर के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने पिछले 4 दिनों के अंदर करीब 100 किलो बारूद बरामद किया है।

3 दिन पहले नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना इलाके में नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर घायल है। ये सभी मजदूर आमदई माइंस में काम करने के लिए जंगल के रास्ते से जा रहे थे। इसी दौरान प्रेशर IED पर इनका पैर आ गया था। घटना 2 दिन पहले की है।

RELATED POSTS

View all

view all