बीजापुर, CG News : जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क पर विस्फोटक लगाया था, जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रही है।
Read More : CG News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के मंसूबो पर फेरा पानी, बरामद किए 5 नग आईडी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन के दल ने घायल ग्रामीण को कोबरा फील्ड अस्पताल पहुंचाया। पामेड़ गांव में स्थित कोबरा बटालियन के शिविर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से बेहतर उपचार के लिए तेलंगाना के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।