CG News : बिना हेलमेट के अब पेट्रोल पम्प में नहीं मिलेगा पेट्रोल, निर्देश जारी…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश किए जा रहे हैं। बावजूद इसके वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं, जिसका खामियाजा न सिर्फ वाहन उन्हें उठाना पड़ता है बल्कि अन्य वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वहीं, अब दुर्घटनाओं पर रोक लागने के लिए दुर्ग जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है।

Read More : CG News : हसदेव आरण्य में रोक के बाद भी जंगल की कटाई जारी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने राज्यपाल विश्वभूषण को लिखा पत्र

दुर्ग जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट बाइक सवारों को पे​ट्रोल नहीं दिया जाएगा। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में ये निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट बाइक सवारों को किसी भी शर्त पर पेट्रोल न दिया जाए। वहीं, प्रशासन ने पंप संचालकों को ये भी निर्देश दिया है कि सभी पेट्रोल पंप में बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे।


Spread the love