अम्बिकापुर। CG News : अम्बिकापुर के लखनपुर से दवा के ओवरडोज के चलते नर्स की मौत हो गई है। निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली स्टाफ नर्स की अधिक मात्रा में दवा खा लेने से मौत हुई है। पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्जा का है। जहां 25 साल की स्टार नर्स ने अज्ञात कारणों से हॉस्पिटल से ही लाकर क्लोरो क्वीन दवाई का सेवन किया। कुछ देर बात उसे बेचैनी होने लगी और जब वह उल्टी करने लगी तो परिजन को इसकी भनक लगी।
आनन-फानन में नर्स के परिजन ने किसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लेकर पहुंचे, लेकिन अधिक दवाओं के सेवन के कारण उसकी मौत रास्ते में ही हो गई थी। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने बताया कि परिजन से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि नर्स पहले भी पेट दर्द के कारण दवाई पीती थी।