CG News : न्यायधानी पुलिस ने दिखाई सजगता, 24 घंटे के भीतर पकड़े 23 लाख रूपये, लाखों के चांदी के पायल भी जब्त

Spread the love

बिलासपुर। CG News : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन प्रदेशभर में वाहन चेकिंग अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर 23 लाख रूपये कैश और करीब 5 लाख रूपये कीमती चांदी का पायल कार से बरामद कर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जिन-जिन लोगों के पास से कैश और चांदी के सामान मिले उनके पास वैध दस्तावेज नही थे, लिहाजा पुलिस ने सारे सामानों और रूपयों को जब्ती बनाकर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा, काली मंदिर के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 7 लाख रुपये नगद बरामद किया गया। कैश रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश नही कर पाने की स्थिति में पुलिस ने विधिवत 7 लाख रूपये को जप्त किया गया है।

Read More : CG News : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद…

 

इसी तरह सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में चेकिंग के दौरान 7 किलो चांदी के पायल पुलिस ने बरामद किये। जिसकी कीमती 5 लाख के बतायी जा रही है। चांदी के पायल से संबंधित वैध दस्तावेज नही होने पर पुलिस ने इसे भी विधिवत जप्त किया गया। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही बिलासपुर पुलिस ने तीन अलग अलग वाहनों से 15.95 लाख रुपए जप्त किया था। इसके साथ ही 705 नग कपड़े और एक पिकअप बर्तन जप्त किया गया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *