CG News : इन शहरों में नहीं चलेगी OLA, Rapido और Uber, कैब सर्विस लेने वालों की बढ़ेगी परेशानी, जानें पूरा मामला

Spread the love

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज से कैब सर्विसेस और बाइक रेंटल सर्विस की सुविधा लेने वालों के लिए परेशानी बढ़ने जा रही है। OLA, Uber और Rapido कंपनियों की मनमानी के चगलते कैब संचालकों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का फैसला कर लिया है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान टैक्सी युवा मालिक कल्याण संघ के बैनर तले यह हड़ताल किया जायेगा।

CG News : संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि ओला, उबर, रैपीडो कंपनी द्वारा चालक व मालिक के साथ अत्याचार किया जा रहा है। पिछले तीन सालों से निजी कंपनियां लगातार हमारा शोषण करते आ रहे हैं। हमें पहले जैसे प्रोत्साहन राशि दिया जाए। हमारा प्रतिशत 20 से घटाकर 15 प्रतिशत किया जाए।

CG News : इस फैसले के बाद रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई में टैक्सी नहीं चलेगी। जिससे आने वाले दिनों में लोगों के पास अपने घरों के वाहनों का उपयोग करने का ही विकल्प बचेगा ।

इन मांगो लेकर करेंगे हड़ताल

  • कमर्शियल काम के लिए कमर्शियल टैक्सी को ही परमिशन मिले।
  • पुलिस चालान ऑनलाइन, कागजात, फिटनेस भी ऑनलाइन चेक करें।
  • प्रदेश में प्राइवेट कार का कमर्शियल इस्तेमाल बंद हो। सरकार एयरपोर्ट पर पार्किंग अलॉट करें।
  • कैब संचालकों ने मांग किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
  • शहर में गैरकानूनी तरीके से निजी नंबर की बाइक में कमर्शियल काम रैपीडों, ओला और उबर के द्वारा किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें भी कमर्शियल किया जाना चाहिए।
  • शहर में टैक्सी सर्विस का काम निजी नंबर की गाड़ियां कर रही है। परिवहन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

जब तक हमाी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

 

 

 

 

 

 

 


Spread the love