शिवरीनारायण : CG News : आयोध्या में कल यानी 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जो करोड़ो हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
श्री राम जन्मभूमि आयोध्या में दिवाली जैसा माहौल बन चुका है। इसी तरह का दृश्य भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में कल नजर आने वाला है। सभी ओर भव्य कार्यक्रम की तैयारी जारी है। सबसे बड़ा आयोजन माता शबरी के धाम जांजगीर-चाम्पा के शिवरीनारायण में देखने को मिलेगा।
यहाँ होने वाले कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव से हिस्सा लेंगे। इसी तरह का कार्यक्रम भगवान राम के ननिहाल चंद्रखुरी में देखने को मिलेगा। यहाँ भी रामलाल प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे बड़ी संख्या में राम भक्तों की भीड़ जुटने की संभावना हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत शिवरीनारायण और चंद्रखुरी दोनों ही जगहों पर बड़े पैमाने पर पुलिसके जवानों की तैनाती की गई हैं।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण में कल यानी 22 जनवरी को विशेष पूजा, विशेष श्रृंगार, शोभा यात्रा, दीपदान, भोग भंडारा के साथ होंगे अलग- अलग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर माता शबरी का धाम 11 हजार दीपों से जगमगाएगा।
राज्यपाल ने की दीप जलाने की अपील
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश एवं प्रदेश के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि ऐतिहासिक एवं बहुप्रतीक्षित श्रीराम लला मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह पवित्र अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए मेरा आग्रह है कि आप अपने घरों में उत्सव मनाएं और दीप जलाएं, रोशनी करें और दीपदान करें। स्थानीय मंदिरों में भी समारोह आयोजित करें। इस प्रकार से हम इस पवित्र अवसर पर श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा और उत्साह प्रदर्शित करें। ऐसे सामूहिक प्रयासों के माध्यम से हम एकता और सद्भावना को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं।
राज्यपाल ने आम जनता से अपील की है कि इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए हम एकजुट हों। भगवान श्री राम का आशीर्वाद हमारे देश और हम सबके जीवन में खुशी, समृद्धि और शांति लाए।