CG News : स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत, अबतक 9 लोग गंवा चुके जान

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है। जिले से सामने आ रहे मरीज ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। एक और स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला मरीज की मौत गई। जिसका इलाज सिम्स मेडिकल कॉलेज में 31 अगस्त से जारी था। अबतक स्वाइन फ्लू से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 नए स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज मिले हैं। इस तरह से मरीजों की संख्या 159 पहुंच गई है।

जानकारी मुताबिक, सरकंडा निवासी एक 60 वर्षीय महिला प्रभावती 31 अगस्त को शरीर में दर्द व बुखार के कारण सिम्स में भर्ती हुई थी। जांच के उपरांत स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई। इसके बाद महिला का स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था।

6 अगस्त की रात अचानक उसकी की तबियत बिगड़ने लगी। जिसजे बाद शनिवार को मरीज की मौत हो गई। सिम्स प्रबंधन ने स्वाइन फ्लू मरीज की मौत की जानकारी सीएमएचओ को दी है।

 


Spread the love