दुर्ग। CG News : पद्मश्री पंडवानी गायिका तीजन बाई की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन के द्वारा पांडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली है। उन्होंने तीजन बाई के पुत्रवधु रेणु देशमुख से फोन पर चर्चा की। सीएम ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर पहुंचकर जांच की।
लकवे की शिकायत के बाद पंडवानी गायिका तीजन बाई अस्वस्थ चल रहीं हैं। आवश्यक इलाज के लिए परिजनों ने सीएम से सहयोग मांग। पुत्रवधु ने सीएम से फिजियोथेरेपी एवं इलाज की मांग की। गुरुवार रात में ही बीजेपी सांसद विजय बघेल भी तीजन बाई का हाल जानने पहुंचे। विजय बघेल ने उन्हें खिचड़ी खिलाई और छत्तीसगढ़ी में उनसे कहा, 5 दिन तैं दऊड़ बे..।
बता दें कि, दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी मेश्राम के निर्देश पर बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने चिकित्सा अधिकारी दल को निर्देशित किया है। जिसके बाद डॉक्टर भुवनेश्वर कठोतिया औऱ नर्सिंग स्टाफ गुलशन खलखो ने अतिशीघ्र उनके निवास गनियारी पहुंचकर उनकी जांच की।
Read More : CG Accident : मां-बेटे को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर फरार
घर पर उपचार जारी
CG News : डॉ. कठोतिया ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद और उनके सेक्टर 9 हॉस्पिटल से पूर्व से चल रहे इलाज, दवाओं आदि की जानकारी ली और उचित परामर्श दिया। तीजन बाई के परिजनों ने मेडिकल टीम से घर में स्वास्थ्य लाभ देने का निवेशन किया है। मिली जानकारी मुताबिक, पूर्व से कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल परेसिस आदि का इलाज चल रहा है। उनके सलाहकार चिकित्सक द्वारा सुझाई गई दवाइयां ले रही है।
छत्तीसगढ़ को दिलाया सम्मान
CG News : तीजन बाई पद्मश्री पद्मभूषण और पदम् विभूषण, संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित है। देश ही नहीं विदेशों में भी पंडवानी से डंका बजाया है। छत्तीसगढ़ को विश्वस्तर पर गौरव बढ़ाने वाले तीजन बाई ने करीब 200 से ज्यादा छात्राओं को पंडवानी की ट्रेनिंग दी है।