CG News : आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, राजस्व कार्य ठप, जनता को हो रही भारी परेशानी

Spread the love

रायपुर। CG News : प्रदेश में इन दिनों पटवारी संघ अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल में बैठें पटवारियों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता में आने से पहले और 2020 के प्रदर्शन के दौरान उनकी आठ सूत्रीय मांग को पूरा करने का वादा किया था. लेकिन अब सत्ता में काबिज कांग्रेस की सरकार अपने वादे से मुकर रहीं हैं.

Read More : CG News : गर्मी के मौसम में आदिवासी समुदाय के लोगों का हाल-बेहाल, रेत खोदकर झरिया पानी पीने को मजबूर

 

कोंडागांव जिले में 15 मई से आठ सूत्रीय मांग को लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण रोजाना राजस्व विभाग के कई कार्य प्रभावित हुए. इस भीषण गर्मी में ग्रामीण लोगों को कार्यालय पहुंचने के बाद बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है. राजस्व मामले में लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है.

सोमवार को एनसीसी मैदान कोंडागांव पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर जिले के अधिकांश पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए. इससे पहले भी प्रदर्शनरत पटवारियों ने अपने मांगों के बारे में सरकार को अवगत कराते रहे लेकिन उनके मांग पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। इसे लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2020 में प्रदर्शन के दौरान स्टेशनरी भत्ता सहित कुछ मांगों के स्वीकृति व आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया था, लेकिन मांग अभी तक पूरी नहीं हुई.


Spread the love