CG News : खिलाड़ियों को दिया जाएगा अलकंरण पुरस्कार, विभाग में नौकरियां भी मिलेगी, मंत्री टंकराम वर्मा ने की बड़ी घोषणा

Spread the love

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टांकराम वर्मा ने आज बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने प्रदेश के खिलाडियों को खेल अलंकरण दिए जानें का ऐलान कर दिया है। जनवरी या फरवरी में खिलाड़ियों को खेल अलंकरण दिए जानें की बात कही।

स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने राजधानी के राम मंदिर पहुंचे खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भूपेश बघेल ने जिस खेल अलंकरण समारोह को रोककर रखा था, उसे हमारा प्रयास है कि जनवरी में ही कर लें। अगर जनवरी में नहीं हो पता है तो फरवरी में निश्चित करेंगे।

टंकराम वर्मा ने कहा कि हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अलंकरण पुरस्कार मिलेगा, विभाग में नौकरियां भी मिलेगी। हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने खिलाड़ियों को जो अंक दिए थे, उनके अनुसार उनको विभाग में नौकरियां भी मिली थी। इस तरह के रास्ते फिर से खुलेंगे। खिलाड़ियों का भविष्य बहुत उज्जवल रहेगा।

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर टंकराम वर्मा ने कहा कि जिन पूर्वजों ने सपना देखा था कि रामलला विराजे जाएंगे, वह सपना पूरा होने वाला है। स्वच्छता अभियान हमारे प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाया गया है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। इसमें सभी की भूमिका हो, इसलिए हम सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *