कोंडागांव : CG News : केशकाल ब्लॉक के कुएंमारी और कुदालवाही के जंगलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां सर्च अभियान में निकले डीआरजी, बस्तर फाइटर और पुलिस की टीम ने नक्सलियों के डंप से 5 भरमार बंदूकें, बैटरी, वायर और नक्सली साहित्य समेत कई सामग्री बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की तलाशी अभियान में बंदूकें, विस्फोटक उपकरण, और नक्सली प्रचार साहित्य बरामद किये गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपना शिकंजा और कड़ा किया है।
इस अभियान से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर एक बड़ा असर पड़ने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि वे नक्सलियों के खिलाफ अपनी रणनीति को और अधिक मजबूत करेंगे। क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए तत्पर रहेंगे।