Live Khabar 24x7

CG News : हार्ट अटैक से थाना प्रभारी की मौत, पिछले माह ही हुए थे पदस्थ, महकमे में शोक की लहर

August 6, 2024 | by Nitesh Sharma

cg

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोंडागांव। CG News : कोंडागांव में पदस्थ थाना प्रभारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक राजेंद्र यादव बड़े डोंगर थाने में थाना प्रभारी के पद पदस्थ थे। पिछले माह ही उनकी पदस्थापना हुई थी। बताया जा रहा है कि वह कोंडागांव के निवासी हैं। स्वास्थ्य खराब होने के चलते कल उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि हृदयाघात से उनकी मौत हुई है।

Read more : CG News : घर के बाहर से अचानक गायब हुआ बच्चा, आस-पास दिखें तेंदुएं के निशान, वन विभाग ने शुरू की तलाश

जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक येदावेली अक्षय कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से जानकारी ली। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव आरक्षक के तौर पर पुलिस में भर्ती हुए थे। प्रमोशन पाकर वह सब इंस्पेक्टर बने थे। पिछले माही उन्हें एसपी अक्षय कुमार ने थाना प्रभारी का पदभार सौंपा था। आज थाना प्रभारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all