Live Khabar 24x7

CG News : प्रदर्शन पर जमकर सियासत, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, महापौर समेत 150 से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज

August 28, 2024 | by Nitesh Sharma

 

दुर्ग। CG News : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोकने पर भिलाई में प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन मामले में अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। जहां चरोदा मेयर निर्मल कोसरे समेत 150 से अधिक कांग्रेस नेताओं के ख़िआलाफ गैर जमानत धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

भिलाई में थाना घेराव के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। जिसमें कई कांग्रेसी नेता और जनप्रतिनिधि के अलावा पुलिस जवान भी घायल हुए। कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुए इस टकराव के बाद अब पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत 150 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं नामजद में पुलिस ने मेयर निर्मल कोसरे, मनोज मढरिया और सुजीत बघेल को प्रमुख आरोपी के रूप में शामिल किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 115, 140, 189 (2), 190, 296, 351(2) के तहत दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए है।

पुलिस द्वारा दर्ज FIR में बताया गया है कि लोग उग्र होकर अचानक थाने की ओर बढ़े, झूमाझटकी करते हुए झंडे लेकर, झंडे की लकड़ी से पुलिस बल पर प्रहार करते हुए थाने के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे। प्रदर्शनकारियों की ओर से किए गए अपराधिक बल प्रयोग से पुलिस बल के तीन जवानों को चोट आई है। इस के साथ साथ बल संसाधित सामग्री भी क्षतिग्रस्त हुई है।

पुलिस के अनुसार पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग और तस्वीरों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचानकर अन्य लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपने बयान में कहा था कि प्रदर्शनकारियों ने इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुर्ग एसपी के निर्देश पर प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल किए गए टेंट समाग्री और कुर्सियां भी जब्त कर ली गई है।

RELATED POSTS

View all

view all