CG News : विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा की बढ़ी मुश्किलें! पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

बेमेतरा। CG News : साजा से भाजपा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के खिलाफ आदिवासी युवक से मारपीट और गाली-गलौज मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। दरअसल, घटना को लेकर आदिवासी समाज में काफी आक्रोश था। विधायक ईश्वर के बेटे कृष्णा साहू पर आदिवासी युवक से मारपीट और गाली-गलौज के साथ अपमानजनक जातिगत टिप्पणी करने का आरोप है। घटना साजा थाने के चेचानमेटा की है।

बताया जा रहा है कि 13 अक्टूबर को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा कार्यक्रम में रात 11 बजे करीब मनीष के दोस्त राहुल और विधायक पुत्र कृष्णा साहू के बीच विवाद हुआ। इस दौरान मनीष ने बीच-बचाव किया, तो विधायक पुत्र ने जातिगत गाली-गलौज करते हुए हाथ के कड़े से मारा। मारपीट में विधायक पुत्र के साथ करीब दस लोग और थे, जिन्होंने मनीष और उसके दोस्त राहुल पर हमला किया।

हालांकि मंगलवार को कृष्णा साहू के खिलाफ साजा थाना में बीएन एस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Spread the love