Live Khabar 24x7

CG NEWS : पुरंदर मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद, तैयारी पूरी है पुरंदर मिश्रा जरुरी है के लगे नारे

October 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG NEWS : भारतीय जनता पार्टी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पुरंदर मिश्रा हजारो कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने राजधानी रायपुर के कलक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान तैयारी पूरी है पुरंदर मिश्रा जरुरी है के नारे लगते रहे.

CG NEWS

CG NEWS : पुरंदर मिश्रा के समर्थक पूरे उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे हुए थे. समर्थको में अपने प्रतयाशी को जीताने का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था. वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए मिश्रा ने कहा पार्टी ने जनता की सेवा करने का मौका दिया है. मैं पार्टी के भरोसे को नहीं तोडूंगा। पूरी लगन के साथ जनता की सेवा करूँगा। क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

CG NEWS : बता दें कि पुरंदर मिश्रा ने पंडरी पुराना बस स्टैंड से लगा छत्तीसगढ़ वाच काम्प्लेक्स में अपने कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है. इस दौरान रायपुर संसद सुनील सोनी, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा भाजपा के लिए कांगेस कोई चुनैती नहीं है. विकास की जीत होगी। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

RELATED POSTS

View all

view all