Live Khabar 24x7

CG News : छग ग्रामीण आवास न्याय योजना का Rahul Gandhi ने किया शुभारंभ, छत्तीसगढ़वासियों को दी कई सौगातें

September 25, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में आवास न्याय योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल समेत कोंग्रेसियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। जिसके बाद यह सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ किया।

इस योजना के अंतर्गत राहुल गांधी ने 669 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से 185 विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। वहीं छत्तीसगढ़ के 30000 हितग्राहियों को आवास विकास पत्र बांटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 हितग्राहियों को 1-1 लाख रुपये के हिसाब से 5 करोड़ रुपये की राशि राहुल गांधी ने बांटी।

Read More : CG News : CM भूपेश बघेल ने सुकमा जिले को दी 273.28 करोड़ के 137 विकास कार्याें की सौगात, कई योजना का किया शिल्यान्यास

बिलासपुर में राहुल गांधी ने कई सौगातें छत्तीसगढ़वासियों को दी। इसके अंतर्गत अलग अलग जिलों के 2594 टीचर्स को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्रों में 1117 वन अधिकार पट्टे बांटे जा रहे हैं।

आवास न्याय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। यह सम्मेलन परसदा के फायर एसडीआरएफ मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all