CG News : रिटर्निंग ऑफिसर ने इस विधानसभा के चार प्रत्याशियों को जारी किया नोटिस, 48 घंटे के अंदर मांगा जवाब, जानें कार्रवाई की वजह

Spread the love

राजिम। CG News : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया है। पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए हैं। मुख्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी दी है कि पहले चरण में 76.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बीच रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों पर कार्रवाई की हैं। नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया हैं।

FIR और प्रचार वाहन अनुमति वापस लेने की चेतवानी

मिली जानकारी के अनुसार, निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर राजिम विधानसभा के चार प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जेसीसीजे के अभ्यर्थी भुनेश्वर निषाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संतोष साहू सहित अन्य दो निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें 48 घण्टे के अंदर जवाब नहीं देने पर एफआईआर दर्ज करने के साथ प्रचार वाहन की अनुमति वापस लेने की चेतावनी दी गई है।

JCCJ समेत 4 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर ने थमाया नोटिस, ये है कारण 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *