सूरजपुर। CG News : राजस्व विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते पांच गाड़ियों को जप्त किया गया है। वहीं राजस्व विभाग के द्वारा गाड़ियों को स्थानीय थाने के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। दरअसल सूरजपुर के एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी संकल्प शिविर से वापस आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा की नदी में बड़ी संख्या में अवैध रेत का परिवहन कर रहे हैं।
इसके बाद राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा गया और मौके से 5 वाहन जप्त किया गया। बता दें जिले के कई रेत खदानों का टेंडर समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके अभी भी रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर प्राकृतिक संपदा को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं। साथ ही सरकार को भी करोड़ों रुपए की रॉयल्टी का चूना लगा रहे हैं। फिलहाल राजस्व विभाग में सभी गाड़ियों को थाने के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।