Live Khabar 24x7

CG News : प्रत्याशियों के ऐलान के बाद कांग्रेस में बवाल, भूपेश बघेल स्व के भाव से है पीड़ित, केदारनाथ गुप्ता ने किया प्रहार

March 29, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनितिक दलों में घमासान मचा हुआ है। प्रदेश की 12 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के हाल को लेकर केदारनाथ गुप्ता ने बड़ा प्रहार किया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी घोषणा के बाद से बवाल मचा हुआ है। भूपेश बघेल स्व के भाव से पीड़ित है। वे सदैव मैं और मेरा वाली राजनीति करते रहे। भूपेश बघेल आज विपक्ष में है तो भी उनमें स्व का भाव का जिन्दा है। भूपेश अपने लिए राजनीति करते रहते हैं।

केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि राजनांदगाव में भूपेश बघेल को हार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। अब वे कार्यकर्त्ताओं से कह रहे हैं कि चुनाव में 380 लोग खड़े हो जाएं, ये उनके हार का डर है।

लखमा पर केदारनाथ का प्रहार

बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के अजीबोगरीब बयान के बाद विकास मरकाम ने कहा कि कल कवासी लखमा ने बयान दिया कि मैं बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था और पार्टी ने मुझे दूल्हा बना दिया, वास्तव में कवासी लखमा का ये बयान बस्तर की जनता को ठेंस पहुँचाने वाला है। कवासी लखमा चुनाव से भागकर अपनी निश्चित हार का बहाना खोज रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all