Live Khabar 24x7

CG News : रायपुर के बाबू खान की ईमानदारी को सलाम, पुलिस को लौटाया जेवरात और नगदी से भरा बैग

February 6, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG News : राजधानी रायपुर के ऑटो चालक बाबू खान ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए गुम बैग को सही सलामत वापस लौटा दिया। महिला ने को रेलवे स्टेशन से अशोका रतन तक जानें के लिए महिला ने ऑटो किराया किया। ऑटो से कुछ सामान उतारा लेकिन 5 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और नगदी रखे बैग को भूल गई। जिसके बाद महिला ने थाना पंडरी में आवेदन पत्र देने के साथ ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट में भी घटना की सूचना दी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लेकर आवेदिका के घर तक के मार्गो सहित आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। आटो की पहचान बाबू खान निवासी गाजीनगर बीरगांव थाना उरला के रूप में की गई।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पुलिस द्वारा आटो चालक से संपर्क कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आटो चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए आवेदिका के बैग को सही सलामत रखते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आवेदिका को 5,50,000 के करीब के जेवरात और नगदी वाले बैग को सोमवार को लौटा दिया गया।

RELATED POSTS

View all

view all