रायपुर। CG News : राजधानी रायपुर के ऑटो चालक बाबू खान ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए गुम बैग को सही सलामत वापस लौटा दिया। महिला ने को रेलवे स्टेशन से अशोका रतन तक जानें के लिए महिला ने ऑटो किराया किया। ऑटो से कुछ सामान उतारा लेकिन 5 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और नगदी रखे बैग को भूल गई। जिसके बाद महिला ने थाना पंडरी में आवेदन पत्र देने के साथ ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट में भी घटना की सूचना दी।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लेकर आवेदिका के घर तक के मार्गो सहित आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। आटो की पहचान बाबू खान निवासी गाजीनगर बीरगांव थाना उरला के रूप में की गई।
पुलिस द्वारा आटो चालक से संपर्क कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आटो चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए आवेदिका के बैग को सही सलामत रखते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आवेदिका को 5,50,000 के करीब के जेवरात और नगदी वाले बैग को सोमवार को लौटा दिया गया।