CG News : ’माता कौशल्या महोत्सव’ का दूसरा दिन आज, मैथिलि ठाकुर देंगी प्रस्तुति

Spread the love

 

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल अक्षय तृतीया (अक्ती) के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में ’माता कौशल्या महोत्सव’ का शुभारंभ किया। आज महोत्सव का दूसरा दिन हैं। आज मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं कैलाश खेर महोत्सव के आखिरी दिन 24 अप्रेल को दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी के वैभव को विश्व पटल पर स्थापित करने प्रदेश की कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण, कार्यशील कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत् विकास हेतु इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर माता कौशल्या महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ में स्थित माता कौशल्या मंदिर पूरे देश में एक मात्र प्राचीन मंदिर है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love