CG News : सात दिवसीय विशेष शिविर चैतमा स्वयं सेवकों ने श्रम दान कर दिया जनजागरुकता का संदेश : डॉ मनोज सिन्हा

Spread the love

 

रायपुर। CG News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम अधिकारी शिविर संयोजक वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने प्रातः योग अभ्यास करवाया और योग के महत्व को बताया। जिला संगठन कोरबा शिविर निरीक्षण प्रो वाय के तिवारी ने स्वयं सेवकों को अनुशासन राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, व्यक्तित्व विकास, एन एस एस गीत गा कर स्वयं सेवकों की प्रशंसा की।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

शिविर निरीक्षण कर डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर ने स्वयं सेवकों को सोशल मीडिया, डिजिटल इंडिया, शिविर दिनचर्या, एन एस एस खेल खेल कर स्वयं सेवकों का उत्साह बढ़ाया। प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के निर्देश में कार्यक्रम अधिकारी शिविर संयोजक वीरेंद्र कुमार बंजारे के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने सम्पूर्ण ग्राम पंचायत के शासकीय परिसर कार्यालय, गली मोहल्लों में श्रमदान कर उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर की सफाई, शासकीय हाई स्कूल परिसर सफ़ाई, कच्ची रोड में मिट्टी फिलिंग, आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय निर्माण के लिए टंकी बनाने के लिए खोदाई, पौधों में मिट्टी भराई कार्य। ग्राम पंचायत पटपरा के गली मोहल्ले में दीवारों में जनजागरुकता नारा लेखन– वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाव,संविधान जनजागरुकता, सक्षारता अभियान, पोषण जनजागरुकता इत्यादि नारा लेखन किया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बौद्धिक चर्चा में महाबीर चंद्रा कार्यक्रम अधिकारी लाफा ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद, महात्मा बुद्ध, डॉ भीमराव अंबेडकर जीवन दर्शन को विस्तार से बताया। दशरथ प्रजापति आयुर्वेदाचार्य ने प्रकृति में मिलने वाले विभिन्न जड़ी बूटियों, पत्तियों, तना,बीज के उपयोग मनुष्य के बीमारी को दूर करने स्वच्छ रहने के लिए विस्तार से बताया। स्वच्छ भारत मे युवाओं की भूमिका सामाजिक दायित्व पोषण के बारे में ममता सोनी व्याख्याता पटपरा ,प्रीति कैवर्त ब्यख्याता पटपरा, अल्पा सातपुते ब्यख्याता बड़ेबाका, विणा देवी जाटवर शिक्षक ने विस्तार से बताया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

शिविर में अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर से स्टॉफ बी के चंद्राकर ,दाता राम प्रजापति एवं स्वयं सेवक दल राहुल आरमोर, विनय महंत, रजनी कंवर, मीरा महंत, रितिक सिंह, थानेश्वर, रीना, पीयूष, दुर्गेश पटेल, निशा, मिलन, प्रिंस, अल्का कंवर, विक्की दास, यवन्तिका देवांगन, दुलौरिन, अश्वनी, सोनिया मरकाम, सतीश दास, निखिल, नीतू, सोनिया प्रजापति, मनीषा, यशपाल, प्रमोद, अंजली, विवेक, राकेश, आरती, परमेश्वर, आकांक्षा, आदिति, दीपा,करण, उर्वशी, दीपा, योगेश, रितिका, सुमरिता, संतोषी एवं सीनियर स्वयं सेवक समीर कंवर, ओम राज, यशपाल ने श्रम दान कर जनजागरुकता संदेश दिया। ग्राम वासी एवं सरपंच पटपरा भुनेश्वरी कंवर ने प्रशंसा किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *