CG News : सौम्या चौरसिया को कोर्ट से झटका, तीसरी बार जमानत याचिका हुई खारिज
August 28, 2024 | by Nitesh Sharma
बिलासपुर। CG News : कोल स्कैम केस में सौम्या चौरसिया की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जमानत याचिका को रद कर दिया है। कोर्ट ने तिसरी बार जमानत याचिका को रद्द कर दिया है।
जस्टिस एन के व्यास ने फ़ैसले को सार्वजनिक करते हुए ज़मानत याचिका खारिज किए जाने का फ़ैसला सार्वजनिक किया है। राज्य के उप महाधिवक्ता तथा ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने सौम्या की ज़मानत ख़ारिज कर दी है। विस्तृत फैसला कोर्ट से आदेश की कापी मिलने के बाद पता चलेगा।
हाईकोर्ट में सौम्या चौरसिया की ओर से पेश ज़मानत याचिका में सुप्रीम कोर्ट के उन आदेशों का हवाला दिया गया था जिसमें कोयला घोटाला मामले में सह आरोपी सुनील अग्रवाल और रानू साहू एवं एक अन्य की ज़मानत याचिका मंजूर की गई थी। याचिका में हाई कोर्ट से आग्रह किया गया था कि आवेदिका के बच्चे छोटे हैं और प्रकरण की सुनवाई में लंबा समय लगना है। याचिकाकर्ता की ओर से यह तथ्य भी रखा गया कि, क़रीब डेढ़ साल से वह जेल में है। कोयला घोटाला मामले में जेल में निरुद्ध निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और ईडी के अनुसार कोल लेव्ही स्कैम के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी की ज़मानत आवेदन रायपुर कोर्ट में पेश है। आगामी 31 अगस्त को ईडी विशेष न्यायालय इन दोनों ज़मानत आवेदन पर फ़ैसला दे सकता है।
RELATED POSTS
View all