CG News : अनुपस्थित अधिकारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, बैठक में समुचित जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश

Spread the love

 

कोरिया। CG News : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह नेे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विभागों के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर अपनी प्रतिउत्तर देने के निर्देश दिए गए है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रेषम विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा करते हुए कलेक्टर लंगेह ने उक्त विभागों के अधिकरियों के अनुपस्थिति तथा आधा-अधूरी जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त की तथा इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी कड़ी में रेषम विभाग के सहायक संचालक एस.एन. सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बैकुण्ठपुर, सोनहत बलवंत सिंह, श्रेष्ट मिश्रा के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सेंगर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज खलखो, परियोजना अधिकारी बैकुण्ठपुर सरस्वती डे तथा सोनहत के शशि जायसवाल को अनुपस्थित तथा संबंधित योजनाओं की समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।


Spread the love