कांकेर। CG News : जिले के नक्सल प्रभावित पानीडोबीर क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने पाइप बम प्लांट कर रखा गया था, जिसे जवानों ने सर्चिंग के दौरान बरामद कर लिया, लेकिन बम को डिफ्यूज करने के दौरान हादसा हो गया, जिसमें जिला पुलिस का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि की है।
CG News : बलरामपुर धान खरीदी केंद्र में शुरू हुई धान खरीदी, पहले दिन सिर्फ 2 किसानों ने किया विक्रय…
कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के पानीडोबीर के जंगल में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट कर रखी गईं थी। जवानों की टीम जब नक्सल गस्त पर थी इस दौरान जवानों को इस बात की सूचना मिली। जिसके बाद जवानों ने बारीकी से इलाके का निरीक्षण करते हुए बम को ढूंढ निकाला। बीडीएस की टीम जब बम को सावधानीपूर्वक बाहर निकालकर ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर रही थी तब बलास्ट के दौरान एक स्प्लिंटर जवान जानीकराम दुग्गा के कान में आकर लग गया, जिससे जवान को चोट आईं है। प्राथमिक उपचार के बाद जवान को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है।