Live Khabar 24x7

CG News : IED ब्लास्ट में घायल हुए जवान की मौत, रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

January 17, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG News : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में पिछले दिनों आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल जवान की मौत हो गयी। 29 दिसंबर को सर्चिंग के दौरान जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया था। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को एयर लिफ्ट कर रायपुर के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को बीजापरु जिला के हिरोली-कांवड़गांव क्षेत्र में पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये आईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घायल जवान की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे एयर लिफ्ट कर रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 19 दिनों तक चले उपचार के बाद जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि शहीद प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का जशपुर जिले का रहने वाला था।

RELATED POSTS

View all

view all