बीजापुर। CG News : नक्सलियों के खिलाफ जवानों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीआरजी, कोबरा 205, सीआरपीएफ 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने की है। पकड़े गये माओवादी में सोना कुंजाम, अंदा कड़ती, मंगू मड़काम, संतोष कड़ती, सोना मुचाकी, हड़मा कड़ती, सुरेश मड़काम, देवेन्द्र मुचाकी, अवलम आयतु शामिल हैं।
सुरक्षा बल की कार्रवाई में कुल 9 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया है जो क्षेत्र में रोड काटने, आईडी लगाने एवं पापलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल है और माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। इनके विरूद्ध थाना उसूर एवं नैमेड़ में पृथक पृथक कार्यवाही उपरान्त उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। सभी के विरुद्ध थाना उसूर और नैमेड में वैधानिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।