नारायणपुर। CG News : छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा में 5 दिन तक जवानों ने ऑपरेशन चलाया। जहां जवानों ने माड़ एरिया कमेटी के आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया। 5 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद जवान नक्सलियों की राजधानी कुतुल में तिरंगा फहराकर लौट रहे है। आज़ादी के बाद पहली बार अबूझमाड़ के अंतिम छोर में फोर्स पहुंची।