CG News : आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची सहित 3 की मौत…

Spread the love

बलरामपुर। CG News : प्रदेश के कई जिले में इन दिनों बारिश हो रही हैं। जिसके कारण कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिराने का खतरा बना रहता हैं। इसी बीच बलरामपुर जिले से बिजली गिरनी की खबर सामने आई हैं। इस घटना में एक बच्ची समेत 18 वर्षीय युवती और एक महिला की मौत हो गई है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोग घायल भी है।

सभी घायलों का इलाज वाड्रफनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। जानकारी अनुसार अचानक मौसम बिगड़ने के बाद जिलें में तीन अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। इसकी चपेट में आकर महुआ डोरी बीनने गईं 5 महिलाएं, एक युवती व एक बालिका चपेट में आ गईं। हादसे में एक युवती, एक महिला व बालिका समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Read More : CG News : छत्तीसगढ़ के व्यापारी के घर में 20 लाख की चोरी, जांच करने पहुंची पुलिस खुद रह गई दंग, घर में मिला नोटों का अंबार, गिनने के लिए मंगानी पड़ गई मशीन

 

वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिगवां निवासी 5 महिलाएं व एक युवती गुरुवार की दोपहर तीन तीन के ग्रुप में अलग-अलग जगह महुआ डोरी बीन रही थी। एक ग्रुप में 2 महिलाएं बबली व पानकुंवर तथा 18 वर्षीय अनिता गुप्ता जबकि दूसरे ग्रुप में 3 महिलाएं सुरभी, निर्मला व केशकुमारी पति जयप्रकाश 45 वर्ष थीं।

कल दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरु हो गई। बारिश से बचने सभी अलग-अलग जगह पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी दौरान वहां तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली आ गिरी। इसकी चपेट में सभी आ गईं. हादसे में अनिता गुप्ता व केशकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4 महिलाएं घायल हो गईं।


Spread the love