CG NEWS : DSP को सस्पेंड टीआई ने गाली-गलौच करते हुए दी जान से मारने की धमकी, कोतवाली थाने में FIR दर्ज

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर में सस्पेंड इंस्पेक्टर ने डीएसपी नीलेश द्विवेदी को गाली-गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली थाने में निलंबित टीआई राकेश चौबे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

FIR के मुताबिक, कॉन्स्टेबल विजेंद्र दीप ने बताया कि वह पुलिस लाइन के रिजर्व केंद्र में तैनात है। गुरुवार की रात 8 बजे के करीब इंस्पेक्टर राकेश चौबे कार्यालय में पहुंचते है। कुछ देर बैठने के बाद वह रिजर्व इंस्पेक्टर और पुलिस लाइन के DSP को अश्लील गालियां देना शुरू कर देते हैं। विजेंद्र ने जब उसे गालियां देने से टोका तो वह उसके साथ भी बदसलूकी करने लग जाते हैं।

जानकारी के अनुसार, देवेंद्र नगर सेक्टर-3 स्थित गर्ल्स हॉस्टल में तत्कालीन ट्रैफिक टीआई राकेश चौबे ने हॉस्टल के अंदर घुसकर संचालिका के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। शिकायत में बताया गया कि इंस्पेक्टर ने महिला से जबरदस्ती करने की भी कोशिश की गई थी। मना करने पर इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में महिला की पिटाई कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एट्रोसिटी के स्पेशल जज पंकज कुमार सिन्हा ने इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनातेहुए 8 हजार का जुर्माना भी लगाया था।


Spread the love