CG News : 4 प्रतिशत DA से खुश नहीं शिक्षक संघ, 24 अक्टूबर को करेंगे हड़ताल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अक्टूबर से सरकारी कर्मचारियों के 4% मंहगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है, इस पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर की हैं। शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने उन्होंने कहा कि यह घोषणा कभी ख़ुशी कभी गम के रूप में है, इससे शिक्षक और कर्मचारियों को आधी ख़ुशी मिली है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कहा है दीपावली के पूर्व दिए गए महंगाई भत्ते का हम स्वागत करते है, लेकिन यह भत्ता 1 जनवरी 2024 से दिए जाने का निर्णय लिया जाना था, जिस पर पहले निर्णय नहीं लिया गया जिससे शिक्षक व् कर्मचारी नाखुश है।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा कि अभी राज्य सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि के संबंध में अभी कोई नया निर्देष नहीं दिया गया है 5 वर्षों से देय तिथि से इससे शिक्षक नाखुश है, सरकार ने आंशिक विषय लंबित 4% मंहगाई भत्ता की घोषणा की गई है, इसके साथ ही मोर्चा ने कहा है कि तक उनके मुख्य मांगे है उन पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तब तक 24 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश को लेकर हड़ताल जारी रहेगा।


Spread the love