CG News : धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में तनाव, गोंडवाना समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफन कराने की मांग
July 16, 2024 | by Nitesh Sharma
नारायणपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कोंडागांव की सीमा के पास स्थित भाटपाल गांव में फिर धर्मांतरण को लेकर दो पक्ष में तनाव की स्थिति बन रही है। पिछले दो दिन से जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है। गोंडवाना समाज के लोगों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देखकर धर्मांतरित परिवार के शव को कब्र से निकालकर गांव से दूर ईसाई कब्रिस्तान में दफन करने की मांग की है।
बेनूर परगना के आदिवासी समुदाय के लोगों के द्वारा ज्ञापन देने के दौरान पुलिस द्वारा कलेक्टर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बलौदा बाजार की घटना होने के बाद पुलिस सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट दिख रही है। तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।
RELATED POSTS
View all