Live Khabar 24x7

CG News : अनशन पर बैठे संविदाकर्मी की तबियत बिगड़ी, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

July 21, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG News : आमरण अनशन पर बैठे एक संविदाकर्मी की तबीयत आज बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मियों का आमरण अनशल तूता धरनास्थल पर चल रहा है।

हड़ताल के 19वें दिन अनशन पर बैठे प्रेम राजपूत की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी, वो बेहोश होकर मंच पर ही गिर गये, जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें अभनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल नियमितिकरण की मांग कोलेकर संविदा कर्मचारी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं। चरणबद्ध तरीके से संविदाकर्मी अनशन पर हैं, इसी कड़ी में आज एक अनशनकारी क तबीयत बिगड़ गयी।

जानें क्यों कर रहे आमरण अनशन
संविदाकर्मचारियों का पिछले दिनों राज्य सरकार ने 27 फीसदी वेतन बढोत्तरी का ऐलान किया था, लेकिन संविदा कर्मचारी वेतन बढोत्तरी से खुश नहीं है, वो नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all