CG News : नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, तेंदूपत्ता फड़ों में लगाई आग, पर्चे फेंककर कही ये बात

Spread the love

कांकेर। CG News : प्रदेश में नक्सलियों का उत्पात जारी हैं। दरअसल कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत हांकेर सर्किल के गोंडाहूर में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ों को आग के हवाले कर दिया। पूरा मामला गोण्डाहुर थाना क्षेत्र का है । जहां माओवादियों ने 3 तेंदूपत्ता फड़ो को आग के हवाले कर दिया।

बता दे कि तेंदूपत्ता फड़ों में आग लगाने के बाद माओवादियों ने पर्ची भी फेंका है। जिसमें तेन्दुपत्ता रेट बढ़ाने तक झुंजारू जनांदोलन करो और तेन्दुपत्ता रेट नही बढ़ाने से ठेकेदारों को मार भगाओं जैसी बात लिखी है।


Spread the love