CG News : युवक के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था युवक, वाटरफॉल में डूबने से हुई मौत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोरबा। CG News : कोरबा जिले में मंगलवार को एक छात्र की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई है। जहां युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और छात्र के शव को बाहर निकला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी अनुसार, एक युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वाटरफॉल गया था इस दौरान वह वाटरफॉल में नहाने के लिए उतरा और पानी में डूब गया इधर युवक को डूबते देख दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।


Spread the love