CG News : 22 जनवरी को प्रभु राम के ननिहाल में होगा सामूहिक अवकाश, सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
January 11, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG News : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश रहेगी। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है। विभागीय बैठक में मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं।
Read More : CG NEWS : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगी राजिम की बिहुला बाई, न्योता पाकर हुई भावुक
बृजमोहन ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ कि मोदी की गारंटी में रामलला के दर्शन करने अयोध्या ले जाया जाएगा। एक ट्रेन बुक करने के निर्देश दिए गए हैं। हर सप्ताह एक ट्रेन अयोध्या के लिए जाएगी, जिसमें 800 से 1000 यात्री होंगे। श्रद्धालुओं के भोजन से लेकर स्वास्थ्य और रहने की सभी व्यवस्थाएं शासन की ओर से होगी। छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में रघुराम के आगमन का उत्सव मनाया जाएगा। मंदिरों में राम के भजन रामायण मंडलीय दिनभर करेंगे।
बृजमोहन ने कहा, नदी, तालाबों में रोशनी करके सरयू का स्वरूप मानकर दीपक जलाए जाएंगे। हर मकर संक्रांति पर उत्सव प्रदेश में होगा। इस बार संक्रांति उत्सव 14 जनवरी को मुक्तांगन में होगा। कांग्रेस द्वारा प्रभु राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार को लेकर तंज कसते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, जो राम भक्त हैं वह जाएंगे, जो भक्त नहीं है, उनकी मर्जी है। प्रभु राम न कांग्रेस के हैं, ना बीजेपी के हैं, वो तो पूरे ब्रह्मांड के हैं।
मकर संक्रांति पर होगा पतंग उत्सव
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन परिसर में भव्य पतंग उत्सव का आयोजन किया जाए। इसके लिए राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी पतंगबाजों को आमंत्रित किया जाए। पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी आयोजन किया जाएगा।
श्रीराम वनगमन पथ के वास्तविक स्वरूप का रखा जायेगा ध्यान
मंत्री बृजमोहन ने कहा कि सरकार श्रीराम वनगमन पथ को उसके वास्तविक स्वरूप को ध्यान में रखकर कार्य करेगी। उन्होंने गरियाबंद जिले के भूतेश्वर महादेव, जतमई घटारानी, शिवमहापीठ, सिरकट्टी आश्रम और कोपरा के कोपेश्वर महादेव को ट्रॉयबल परिपथ के रूप में विकसित करने की बात कही। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
RELATED POSTS
View all