CG News : गोवर्धनपूजा पर बैंकों और ट्रेजरी में रहेगी छुट्टी, सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश किया जारी

Spread the love

Holiday

रायपुर। CG News : राज्य सरकार ने 1 नवंबर, 2024 को गोवर्धन पूजा के मौके पर कोषालय और बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।

आदेश में लिखा गया है कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना क्रमांक-20- 25-56-पब-एक, दिनांक-08 जून, 1957 के साथ पढ़ी गई परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट), 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य शासन, उक्त स्पष्टीकरण के अंतर्गत दिनांक-01 नवंबर 2024, दिन-शुक्रवार को “दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा)” के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कोषालय एवं बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है।

देखें आदेश :-

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love