CG News : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वालों की अब खैर नहीं, मुख्यसचिव ने 16 विभाग के सचिवों के साथ की बैठक, दिए बर्खास्तगी के निर्देश

Spread the love

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों का काउंट डाउन शुरू हो चुका हैं। हाल में इसे लेकर विधानसभा के पास नग्न प्रदर्शन भी किया गया था। जिसके बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज प्रदेश के 16 विभागों के सचिवों के साथ एक अहम बैठक की हैं। इस बैठक में उन्होंने विभागीय सचिवों को फर्जी प्रमाणपत्र धारकों के खिलाफ शिकायतों के निराकरण और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अमिताभ जैन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी करने वालों को तत्काल बर्खास्त किया जाएँ, उनपर मामले दर्ज किये जाएँ। उन्होंने यह भी निर्देश दिया हैं कि कोर्ट में लंबित केस में स्टे के खिलाफ भी अपील करें।

चीफ सिकरेट्री की बैठक के बाद अब शिक्षा विभाग एक्शन में हैं। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 267 कर्मचारियों-अधिकारियों पर एक्शन की तैयारी शुरू हो गयी है। डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को जारी निर्देश जारी कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

डीपीआई ने शिक्षा विभाग के उन 11 कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी तलब की है, जिन पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का आरोप है, लेकिन उनकी जानकारी डीपीआई को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। 7 दिन के भीतर कर्मचारियों की जानकारी डीपीआई ने तलब किया है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *