सूरजपुर। CG News : बिहरपुर क्षेत्र में एक बार फिर बाघ व शावक की आहट से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गया हैं। यहां के गुरु घासीदास उद्यान से लगे गांव में बाघ व शावक देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दिया। बता दे कि इसे पहले इसी क्षेत्र में पहले भी बाघिन का रेस्क्यू हो चुका है।