CG News : बिहरपुर क्षेत्र में दिखा बाघ और शावक, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी गई जानकारी…
January 2, 2024 | by livekhabar24x7.com
सूरजपुर। CG News : बिहरपुर क्षेत्र में एक बार फिर बाघ व शावक की आहट से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गया हैं। यहां के गुरु घासीदास उद्यान से लगे गांव में बाघ व शावक देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दिया। बता दे कि इसे पहले इसी क्षेत्र में पहले भी बाघिन का रेस्क्यू हो चुका है।
RELATED POSTS
View all