CG News : टीएस सिंहदेव ने रैली निकालकर भरा नामांकन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

Spread the love

 

अंबिकापुर। CG News : अंबिकापुर के कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव ने ऐतिहासिक रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली डिप्टी सीएम सिंहदेव के निवास कोठीघर से प्रारंभ हुई। जिलेभर से नामांकन रैली में पहुंचे लोगों का हुजूम नामांकन रैली में शामिल हुआ। कोठीघर से निकलकर कांग्रेस की रैली सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड होते हुए कलाकेंद्र मैदान में पहुंची। कला केंद्र मैदान में सीएम के आगमन पर आमसभा का आयोजन किया गया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नामांकन रैली में शामिल होना था। इस कारण अंबिकापुर, सीतापुर और लुंड्रा के प्रत्याशियों की संयुक्त रैली आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ से हेलीकॉप्टर से दरिमा पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब तक अंबिकापुर पहुंचे, नामांकन की अवधि और आमसभा की अनुमति अवधि समाप्त हो चुकी थी। उन्होंने कला केंद्र मैदान में कहा कि अमित शाह कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाएंगे तो कमीशनखोरी करने वाले डॉ. रमन सिंह को वे क्यों उल्टा नहीं टांगते हैं ?

सिंहदेव ने दाखिल किया नामांकन

वे सड़क मार्ग से करीब तीन बजे अंबिकापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के पहुंचने तक नामांकन का समय समाप्त हो रहा था, इसलिए टीएस सिंहदेव, सीतापुर के प्रत्याशी अमरजीत भगत और लुंड्रा के प्रत्याशी डॉ. प्रीतम राम ने कलेक्टोरेट पहुंच नामांकन दाखिल कर दिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *