CG News : नशे में धुत दो शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज, DEO ने की कार्रवाई
September 10, 2024 | by Nitesh Sharma

बलौदाबाजार। CG News : छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों का एक और मामला सामने आया है। शिक्षकों की हरकत से ग्रामीण से लेकर सरकार सभी परेशान है। जिले में नशे दो शिक्षकों का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम दतान (प) के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक कुम्भज राम ध्रुव और ग्राम लरिया शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक राजकुमार ध्रुव का है।
डीईओ बलौदाबाजार ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्रधान पाठक कुम्भज राम ध्रुव और सहायक शिक्षक राजकुमार ध्रुव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है और उनकी सेवाओं की जाँच की जाएगी।


RELATED POSTS
View all