गौरेला पेंड्रा मरवाही : CG News : वनमण्डल के गौरेला परिक्षेत्र अंतर्गत धनौली परिसर से बड़ा मामला सामने आया है। क्रेशर के पत्थर का अवैध उत्खनन वनक्षेत्र से करा एक मोटी राशि मे क्रेशर मालिको को बेची जा रही है। मामला मरवाही वनमण्डल का है।
यह उत्खनन इस लिए होता है क्योंकि क्रेशर तो छत्तीसगढ़ में है और इनके पर खदान इनके मध्य प्रदेश में है और वहां से पत्थर लाना काफी महंगा पड़ता है। जिससे स्थानीय ट्रैक्टर से क्रेशर मालिक वन क्षेत्र से पत्थर निकलवा काफी मोटी रकम का फायदा लेते है। इसमें रेंजर से लेकर परिक्षेत्र सहायक,परिसर रक्षक तक का पूरा सहयोग रहता है।
वर्तमान में धनौली परिक्षेत्र सहायक अधिकारी राजीव सिसोदिया इन दिनों काफी मात्रा मे पत्थर का अवैध उत्खनन कर अवैध संपत्ति अर्जित कर रहे है। जो जांच का विषय है धनौली परिसर में अवैध उत्खनन इतना हुआ है कि भूमि संरक्षण के नाम से बने गैरेबियन संरचना को भी बिट गार्ड और परिक्षेत्र सहायक ने बेच दिया है। जिसकी सत्यता देखनी है तो मौके में भी जाकर देखी जा सकती है। वर्तमान में तो इन दोनों कर्मचारी तत्काल सस्पेंड कर इनको वहां से हटाना उचित होगा। अन्यथा धनौली बिट की जंगल बचा पाना असंभव होगा।