रायपुर. CG NEWS : छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहराने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज दिल्ली प्रवास पर है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन में शीर्ष नेताओं को न्योता दिया है। जिसपर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ और केन्द्री गृहमंत्री अमित शाह ने न्योता स्वीकार कर लिया है।
रमन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। रमन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इस पर शाह ने 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ आने की सहमति दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ आएंगे।